फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ : फिल्म पर प्रतिबंध के खिलाफ याचिका पर बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
- Hindi
- May 12, 2023
- No Comment
- 1059
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ नोटिस जारी कर बंगाल सरकार से जवाब माँगा है।
इसी मामले में कोर्ट ने तमिनाडु सरकार से भी राज्य में फिल्म पर लगे प्रतिबंध पर जवाब दाखिल करने को कहा है।
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ आज दोनों राज्यों में सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई कर रही थी।
फिल्म के निर्माताओं ने राज्य सरकारों द्वारा फिल्म को प्रतिबंधित करने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
पीठ ने इस मामले की सुनवाई के दौरान मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि फिल्म देश के बाक़ी हिस्सों में रिलीज़ हो चुकी है और पश्चिम बंगाल अलग नहीं है।
पीठ ने इस मामले में सभी पक्षों को सुने बिना कोई आदेश न जारी करने को कहा और पश्चिम बंगाल व तमिलनाडु की सरकारों से इस मामले में उनकी प्रतिक्रियाएं मांगी है। अब इस मामले की सुनवाई 17 मई को होगी।
सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे ने फिल्म के निर्माता का पक्ष रखते हुए कोर्ट से पश्चिम बंगाल सरकार के आदेश को रद्द करने की मांग की थी। साल्वे ने तमिलनाडु में फिल्म के संरक्षण के लिए निर्देश माँगा था।
पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से सीनियर एडवोकेट एएम सिंघवी का तर्क था कि सुप्रीम कोर्ट ऐसे ही मामलों में इसी तरह की याचिकाओं में याचिकाकर्ताओं से पहले हाईकोर्ट जाने को कह चूका है। इस लिए इस मामले में वैसा ही किया जाना चाहिए।